तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का निधन, अपोलो ने किया खंडन

0
जयललिता
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और AIADMK पार्टी प्रमुख जे जयललिता का सोमवार को निधन हो गया निधन की खबर की पुष्टि स्थानीय मीडिया ने कर दी है। हालांकि अपोलो अस्पताल ने जयललिता के निधन की खबर को गलत करार दिया है और कहा है कि उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि लॉ एण्ड ऑर्डर को देखते हुए इसकी अधिकारीक घोषणा नहीं की गई है।

इसे भी पढ़िए :  रांची टेस्ट: दूसरे दिन का खेल खत्म, 67 रन बनाकर आउट हुए राहुल, भारत का स्कोर:120/1

डॉक्टरों के मुताबिक जयललिता को रविवार दोपहर करीब तीन बजे दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। निधन की खबर मिलते ही अस्पताल के बाहर समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया है। लोगों की पुलिस से भिड़ंत हो रही है। वहीं पार्टी ने अपना झंडा झुका दिया। हालांकि थोड़ी देर बाद झंडा फिर से उपर कर दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  लालू के परिवार को योगा से परहेज़ क्यों ?

जयललिता को दिल का दौरा पड़ने के बाद फिर से अपोलो अस्पताल के सीसीयू में हार्ट असिस्ट डिवाइस पर रखा गया था। सोमवार सुबर एंजियोप्लास्टी के बावजूद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका। जयललिता पिछले 73 दिनों से अपोलो अस्पताल में भर्ती थीं और रविवार को ही पार्टी की तरफ से उनके पूरी तरह से ठीक होने की खबर भी आई थी। जयललिता के स्वास्थ्य को लेकर अपोलो अस्पताल ने लंदन के डॉक्टर रिचर्ड से संपर्क किया था और दिल्ली के एम्स से डॉक्टरों की एक टीम भी चेन्नई के लिए रवाना कर दी गई थी।

इसे भी पढ़िए :  कर्ज के बदले रौंद डाली मां और बेटी की इज्जत, किया गैंगरेप
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse