नोटबंदी ने ली मजबूर बाप की जान, बेटी की शादी के लिए नहीं मिला कैश, सदमे से मौत

0
नोटबंदी

नोटबंदी के बाद से देशभर से लोगों की मौत की खबरें आ रही है। इस सब के बीच सोमवार को फतेहपुर में प्रधान डाकघर से कैश न मिलने पर एक बेबस पिता को दिल का दौरा पड़ा और मौत हो गई। जिस घर में शहनाई बजनी थी वहां मातम का माहौल छा गया। बेटी को विदा करने के पहले ही पिता दुनिया से विदा हो गया।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीरियों के घाव पर मरहम लगाने के लिए केंद्र के साथ साथ विपक्षी पार्टियां भी आगे आए: महबूबा

बेटी का रो-रो कर बुरा हाल है। वह पिता की मौत की जिम्मेदार खुद को मान रही है, जबकि हकीकत यह है कि डाकघर की अव्यवस्था के चलते बेटी की शादी के लिए कई दिन तक लाइन में लगने के बाद भी जब कैश न मिला तो पिता को गहरा अघात पहुंचा।

इसे भी पढ़िए :  अब हवाई जहाज से पहले यात्री करेंगे एयर ट्रेन का सफर, IGI एयरपोर्ट पर दौड़ेगी देश की पहली एयर ट्रेन

फ़र्स्टपोस्ट की खबर के अनुसार, फतेहपुर के मलवां थाना क्षेत्र के छतवापुर गांव निवासी चुन्ना के 40 वर्षीय पुत्र श्याम सुंदर की पुत्री संगीता की शादी 18 दिसंबर को होनी है। शादी के लिए श्याम सुंदर एक सप्ताह से कैश लेने के लिए गांव से मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर के चक्कर काट रहे थे। हर दिन सुबह से शाम तक लाइन में लगने के बाद भी डाकघर की अव्यस्था के चलते उन्हें कैश नहीं मिल पा रहा था। डाकघर की अव्यवस्था के चलते कई दिन तक लाइन में लगने के बाद भी जब कैश नहीं मिला तो पिता को गहरा अघात पहुंचा। बेबस पिता को दिल का दौरा पड़ा और मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात: क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने पर खिलाडियों को ट्रॉफी की जगह दी गई 'गाय'