जयललिता की अंतिम यात्रा शुरू, मरीना बीच पर जमा हुए लाखों समर्थक

0

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और देश की ताकतवर महिला राजनेताओं में शुमार की जाने वाली जे. जयललिता ने चेन्नई के अपोलो अस्पताल में सोमवार रात अंतिम सांस ली। वह 68 वर्ष की थीं और पिछले करीब 3 माह से अस्पताल में भर्ती थी। चेन्नई के मरीना बीच पर कुछ देर बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। जयललिता के पार्थिव शरीर को जलाया नहीं बल्कि MGR स्मारक के पास दफनाया जाएगा। AIADMK के संस्थापक MGR के भी दफनाया गया था।

इसे भी पढ़िए :  हिंदुओं की भावनायें आहत करने के आरोप में मुस्लिमों ने मुस्लिम के खिलाफ ही दर्ज कराया केस

इस बीच, जयललिता को श्रद्धांजलि देने के लिए कई नेता, अभिनेता भी पहुंचे जिन्होंने नम आंखो से अम्मा श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत कई फिल्म जगत की शख्सियतों ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया। जयललिता के साथ अच्छे राजनीतिक संबंध साझा करने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह उनके निधन से बेहद दुखी हैं और इसने भारतीय राजनीति में ‘भारी रिक्ति’ पैदा की है। उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा उन अनगिनत अवसरों को संजोकर रखूंगा, जब मुझे जयललिता जी से संवाद करने का अवसर मिला। उनकी आत्मा को शांति मिले।

इसे भी पढ़िए :  अगर आप ओला कैब से सफर करते हैं तो सावधान!

लोगों के अंतिम दर्शन के लिए जयललिता के पार्थिव शरीर को राजाजी हॉल में रखा गया। जयललिता जयराम राज्य की एक लोकप्रिय नेता थीं, जिन्होंने अपने लोकलुभावन कार्यक्रमों से गरीबों का दिल जीता और पिछले तीन दशक से प्रदेश की राजनीति में एक ध्रुव थीं। इसलिए आज लाखों की संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे। उनके समर्थको को देखते हुए वहां कड़े इंतजाम किए गए है, ताकि वहां किसी तरह कि हिंसा ना फैले। इसके लिए मरीना बीच में भी कड़े इंतजाम किए गए है।

इसे भी पढ़िए :  बीआरडी में बच्चों की मौत पर बवाल: पत्र से हुआ खुलासा, अस्पताल में नहीं थी पर्याप्त ऑक्सीजन