गुजरात के अमरेली जिले के तिंबी गांव में मुस्लिम समुदाय ने एक मुस्लिम युवक के खिलाफ ही हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को आहत करने की शिकायत दर्ज कराई है। इस युवक ने चैंपिंयस ट्रोफी फाइनल मैच में भारत के हारने पर पाकिस्तान की तारीफ करते हुए फेसबुक पर पोस्ट लिखा था।
शहर के मुस्लिम समुदाय के नेता कालू संधि की शिकायत के बाद साहिल खान नाम के इस युवक पर IT ऐक्ट की धार 66 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों ने बताया कि बीते कई सालों से हिंदू और मुसलमान इस गांव में शांतिपूर्वक ढंग से रहते आ रहे हैं और वे नहीं चाहते कि युवक की हरकत की वजह से यहां अशांति का माहौल बने। फेसबुक पर युवक द्वारा किए गए पोस्ट के विरोध में गांववालों ने आधे दिन के बंद का भी आयोजन किया। मुस्लिम समुदाय का मानना है कि युवक के पोस्ट से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं।
पुलिस सब इंस्पेक्टर एस.जे. राणा ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि वे साहिल का मोबाइल फोन ट्रैक करके उसकी लोकेशन पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जाएगा। सब इंस्पेक्टर ने बताया, ‘साहिल तिंबी गांव में अपने मामा से मिलने आया था। वह यहां एक हफ्ते रहा। उसी के समुदाय के किसी शख्स ने 2-3 दिन पहले ही फेसबुक पर उसका पोस्ट देखा। मुस्लिम समुदाय के नेताओं को लगा कि इस पोस्ट से हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं और इसलिए उन्होंने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का फैसला लिया। वे सबके लिए एक उदाहरण पेश करना चाहते थे कि इस तरह की हरकत सांप्रदायिक तनाव पैदा कर सकती है।’