‘नोटबंदी ने लोगों को फकीर बना दिया, जनता चुनाव में मोदी को कंगाल बना देगी’

0
बीजेपी
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम व बीएसपी मुखिया मायावती ने मंगलवार(6 दिसंबर) को नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। माया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के फैसले से खुद नहीं, बल्कि जनता को फकीर बनाया है। यूपी चुनाव में जनता उन्हें वोटों से कंगाल बना देगी। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत लोग नोटबंदी के फैसले के विरोध में खड़े हैं।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के राज्य में केजरीवाल का सियासी दौरा, पढ़िए क्या है पूरा माजरा

बसपा प्रमुख ने कहा कि लोग अभी भी नोटबंदी के फैसले से उबर नही पा रहे हैं। नोटबंदी से पहले भाजपा ने पूंजीपतियों का कालाधन मैनेज किया। कांग्रेस और भाजपा दलितों को आरक्षण नही देना चाहती हैं। ढाई साल बीतने पर भी भाजपा ने वादे पूरे नही किए। बसपा आर्थिक आधार पर आरक्षण के पक्ष में हैं। जबकि कांग्रेस और भाजपा की नीतियां दलित विरोधी हैं।

इसे भी पढ़िए :  उत्तरप्रदेश में केशव चालीसा का चढ़ा खुमार, कईयों को हुआ बुखार !

यूपी सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि सपा मुखिया और बबुआ(अखिलेश) के परिवार की तरक्की बाबा साहब की देन है, लेकिन सपा परिवार एहसान फरामोश है। वह स्मारक में लगी मूर्तियों पर अभद्र बयान देते हैं। स्मारक स्थल पर लगे पत्थरों को बबुआ पैसे की बर्बादी बताते हैं। ऐसा ही रहा तो बबुआ देश में लगी सभी प्रतिमाओं पर तंज कसेगा।

इसे भी पढ़िए :  जिस्मफरोशी से रोज कमाती थी 10 लाख रुपये !