पश्चिमी दिल्ली : नोटबंदी के चलते लोगों को रामकथा सुनाने वाला चोर बन गया।लोगों को रामकथा सुनाकर धर्म के मार्ग पर चलने का उपदेश देने वाला शातिर वाहन चोर निकला। सूत्रों की माने तो नोटबंदी की वजह से इसकी आमदनी बंद हो गई। पैसे ना होने की वजह लोगों ने इसे अपने घरों में रामकथा कहने के लिए बुलाना बंद कर दिया था। इसलिए इसने वाहन चोरी का काम शुरू कर दिया। पैसे कमाने की चाहत में अपना चोला बदलने वाले शातिर को दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रामकुमार उर्फ राम (24) के रूप में हुई है। रामकुमार उत्तरप्रदेश के मथुरा स्थित पालसो गांव का रहने वाला है। पुलिस ने इसके साथी हरीश (23) को भी गिरफ्तार किया है। हरीश अलीगढ़ का रहने वाला है।
दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 14 नवंबर को ककरौला रोड के किनारे स्थित महिला पार्क के पास हेड कांस्टेबल अमित व अन्य पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो दो युवकों को पूछताछ के लिए रोका गया। उनकी बाइक चोरी की थी। जब पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि बाइक उत्तर नगर इलाके से चुराई गई थी। पूछताछ के दौरान रामकुमार ने बताया कि वह उत्तम नगर, बिंदापुर व डाबली इलाकों में रामकथा सुनाता था। लेकिन नोटबंदी के बाद उसकी आय बंद हो गई थी। रुपये कमाने के चक्कर में उसने अपने साथियों के साथ वाहन चोरी का काम शुरू कर दिया।