पंजाब: हेरोइन के साथ पुलिसकर्मी का बेटा गिरफ्तार

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। पंजाब के मशहूर शहर जालंधर के मकसूदां इलाके में देहात पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 30 ग्राम हेरोइन बरामद की है। बरामद नशीले पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 15 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस के पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी का पिता पुलिसकर्मी है।

इसे भी पढ़िए :  JNU मामला: कन्हैया सहित 20 छात्रों को कारण बताओं नोटिस जारी

पुलिस के मुताबिक, जिले के राओवाली गांव के पास नाकाबंदी के दौरान स्कूटी पर सवार एक युवक को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 30 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। बरामद नशीले पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 15 लाख रुपये आंकी गई है।

इसे भी पढ़िए :  जब महिला दरोगा ने दूल्हा बनकर अपनी सहेली के साथ मंडप में रचाई शादी

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान संजय कुमार के रूप में हुई है। वह स्थानीय पीएपी परिसर में रहता है, जहां उसके पिता पुलिसकर्मी हैं। उन्होंने बताया कि नाकेबंदी के दौरान पुलिस को देखकर वह भागने लगा, इसके तत्काल बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

इसे भी पढ़िए :  BSF ने LOC पर जब्त की 21 किलो हेरोइन