जहरीली शराब पीने से यूपी में 14 लोगों की मौत

0

दिल्ली
उत्तरप्रदेश के एटा जिले के अलीगंज इलाके में जहरीली शराब पीने के बाद 14 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद उत्पाद विभाग के तीन कर्मियों सहित पांच सरकारी कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि लुहारी दरवाजा और लौखेरा गांव के कई लोगों ने कल देर शाम शराब पी थी। जिसके कारण नेत्रपाल, रमेश शाक्य, सर्वेश, अतीक और रामअवतार की मौत मौके पर ही हो गई।
जबकि चरण सिंह, सोबरन सिंह और चिनी की मौत आज दोपहर जिला अस्पताल में हो गई। ज्यादा हालात बिगड़ने पर एक और व्यकित विपिन को आगरा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया लेकिन उसकी मौत भी इसी मेडिकल कॉलेज में हो गई।
जिलाधिकारी अजय यादव ने कहा कि पांच अन्य व्यक्ति धर्मपाल, प्रमोद यादव, महीपाल और राम सिंह की इलाके के अलग-अलग अस्पतालों में मौत हो गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विसर्जन सिंह यादव ने बताय कि जांच की जा रही है कि कितने लोग बीमार हुए हैं।
पुलिस ने मुख्य आरोपी श्रीपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश की नई कैबिनेट मेंं गुंडे: सिद्धार्थ नाथ