ई-पेमेंट करने वालों के लिए बहुत बड़ी खबर, सरकार देगी एक करोड़ का इनाम! ये है जीतने का तरीका

0
डिजिटल पेमेंट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

मोदी सरकार लोगों को डिजिटल पेमेंट की तरफ आकर्षित करने के लिए रोज नए प्लान बना रही है।  अब नीति आयोग ने नेशनल पेमेंट कोर्पोरेशन से कहा है कि वह डिजिटल ट्रांजेक्शन (NPC) करने वालों के लिए साप्ताहिक और त्रैमासिक स्तर पर इनाम दिए जाएं ताकि ज्यादातर लोग उसकी तरफ आकर्षित हों। इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के मुताबिक, आयोग ने अपने बयान में NPC से कहा है कि साप्ताहिक स्तर पर लक्की ड्रा निकाला जाए और त्रिमासिक स्तर पर बड़ा ईनाम दिया जाए। मिली जानकारी के मुताबिक, त्रिमाही में जो इनाम मिलेगा उस ग्रेंड प्राइज में एक करोड़ रुपए का इनाम मिलेगा। वहीं हफ्ते में जो इनाम मिलेगा वह दस लाख रुपए का होगा।

इसे भी पढ़िए :  अब 50 रुपये के नए नोट जारी करेगा RBI, पुराने नोट भी चलते रहेंगे

हर हफ्ते दस लोगों और दस छोटे कारोबारियों को इनाम दिया जाएगा। बयान में यह योजना निर्धन, मध्यम वर्ग और छोटे कारोबारियों को ध्यान में रखकर बनाने को कहा गया है। हालांकि, स्कीम की गाइडलाइन फिलहाल जारी नहीं की गई हैं। बताया गया है कि Unstructured Supplementary Service Data (USSD), Aadhaar Enabled Payment Systems (AEPS), Unified Payment Interface (UPI) और RuPay कार्ड्स को इस स्कीम के अंदर शामिल किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  हॉलीवुड एक्टर पियर्स ब्रॉसनन ने मानी गलती, विज्ञापन कंपनी पर लगाया कॉन्ट्रेक्ट उल्लंघन का आरोप

अगले पेज पर देंखें इनाम जीतने क तरिका 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse