PM मोदी पर बरसीं मायावती, कहा- नोटबंदी पर देश को गुमराह करना बंद करें

0
आरक्षण
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की बहराइच में रविवार(11 दिसंबर) को हुए पीएम नरेंद्र मोदी की रैली पर निशाना बनाते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि विपक्षी दलों पर आरोप मढ़कर प्रधानमंत्री सरकार की जिम्मेदारी और जवाबदेही से भाग रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  जुए में पांच हजार हारा तो दोस्त को सौंप दी पत्नी

माया ने कहा कि यह रैली उम्मीद के हिसाब से कम थी। यहां पर भीड़ जुटाने के लिए अधिकतर लोग जिले के बाहर से भाड़े के थे और टिकटार्थियों की ही भीड़ थी। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी तो मौसम के कारण रैली में शामिल नहीं हुए, लेकिन उन्होंने मोबाइल फोन से ही रैली को संबोधित किया।

इसे भी पढ़िए :  महाराष्ट्र के मालेगांव में जब्त हुई 300 गायों की खालें!

विपक्ष संसद में चर्चा नहीं होने दे रहा है, इस आरोप को सरासर गलत बताते हुए मायावती ने कहा कि संसद में बहुमत वाली पार्टी के नेता को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए और ना ही लोगों को गुमराह करना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  तमिलनाडु के मुख्य सचिव के घर IT का छापा - पढ़िए क्या क्या मिला

माया हमला करते हुए कहा कि मोदी ने रैली को संबोधित करने की महज औपचारिकता पूरी की। उन्होंने सिर्फ अपनी पुरानी बातें दोहराई और लोगों के लिए नया कुछ भी नहीं कहा