कर्नाटक के आबकारी मंत्री एच वाई मेती ने ‘सेक्स स्कैंडल’में शामिल होने के आरोप के परिप्रेक्ष्य में आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया । मेती ने मुख्यमंत्री सिद्दारामैया को उनके सरकारी आवास ‘कृष्णा’ जाकर अपना इस्तीफा सौंपा। श्री सिद्दारामैया ने आबकारी मंत्री का इस्तीफा मिलने के बाद एक ट्वीट में कहा कि मेती का इस्तीफा उन्हें मिल गया है तथा इसे राज्यपाल वाजूभाई वाला के पास मंजूरी के लिये भेज दिया है।
उन्होंने ट्वीट किया,“मैंने आबकारी मंत्री का इस्तीफा स्वीकार करते हुए इसे राज्यपाल के पास मंजूरी के लिये भेज दिया है। इसके साथ ही मैंने मामले की जांच के लिये निर्देश भी जारी कर दिया है।”
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया, “मेती (70) ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया। उसे शीघ्र ही राज्यपाल को भेजा जाएगा।”
अगले स्लाइड में पढ़ें – कैसे खुली थी इस सेक्स स्कैंडल की पोल