JNU के लापता छात्र नजीब की मां सहित सैकड़ों छात्रों ने किया प्रदर्शन

0
छात्र
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय(जेएनयू) के लापता छात्र नजीब अहमद के बारे में करीब दो महीने बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। अपने बेटे की तलाश में निकली उनकी मां फातिमा नफीस ने सैकड़ों छात्रों के साथ बुधवार(14 दिसंबर) को जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया।

गौरतलब है कि 14 अक्टूबर की देर रात जेएनयू के छात्रावास में रह रहे नजीब अहमद का एबीवीपी समर्थित तीन छात्रों के साथ झगड़ा हो गया था। उनके बीच मारपीट हुई थी। अगले दिन से वह लापता हो गया।

इसे भी पढ़िए :  लालू ने विरोधियों से पूछा- कहां है जगंलराज?

फातिमा ने कहा कि मेरा बेटा पिछले दो माह से लापता है। प्रशासन और पुलिस कह रहे हैं कि उसकी तलाश में देश भर में अलर्ट जारी है। इनाम राशि बढ़ा दी गई, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  जेएनयू ने कन्हैया, उमर, अनिरबान, 18 अन्य का पंजीकरण रोका

उन्होंने कहा कि मैंने तो उसे घर से ठीक-ठाक पढ़ने के लिए भेजा था। अगर मुझे यह पता होता कि उसके साथ यहां ऐसा होगा तो मैं कभी उसे यहां भेजती। दिल्ली पुलिस ने नजीब की सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में बिजली गिरने से चार की मौत, यूपी में भी नदियां उफान पर

नजीब को जेएनयू लेकर कैंपस में काफी हंगामा भी हुआ था। यूनिवर्सिटी प्रशासन के नाराज छात्रों ने वीसी और रजिस्ट्रार को एक रात के लिए बंधक भी बना लिया था। 27 वर्षीय नजीब अहमद 15 अक्टूबर से लापता है। वह जेएनयू के बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेन्ट का छात्र है।