बीजेपी नेता ने गाया गलत राष्ट्रगान कैमरे में हुए कैद, देखें वीडियो

0
बीजेपी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

राष्ट्रगान जो हमारे देश की पहचान है, अगर हम उसी का सम्मान नहीं कर सकते तो हमें अपने आप को भारतीय कहने का भी कोई हक नहीं है। बीजेपी के नेता और नॉर्थ दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (NDMC) के मेयर रविंद्र गुप्ता ने कुछ ऐसा ही किया उन्होंने कैमरे के सामने गलत राष्ट्रगान गाया, जिससे हर कोई दंग रहे गया। इसकी एक वीडियो भी बनाई गई में जिसमें साफ देखा जा सकता है कि वह ‘जन गण मन’ में ‘भारत’ की जगह ‘जारत’ बोलते हुए दिख रहे हैं। इसके अलावा भी वह राष्ट्रगान को गाते हुए कई जगहों पर अटकते हैं। वीडियो में रविंद्र गुप्ता के साथ कई और लोग भी खड़े दिखाई दे रहे हैं। वे भी रविंद्र के साथ राष्ट्रगान गा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  ये VIDEO आपको रुला देगा:पैसों की कमी के कारण पत्नी की लाश को 12KM तक पैदल ले गया

रविंद्र गुप्ता इस साल फरवरी में भी चर्चा में आए थे। तब दिल्ली भाजपा के नेताओं ने आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर निगम के अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगाया था। एक साझा प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, निगमों के महापौर रविंद्र गुप्ता, हर्ष मल्होत्रा और दक्षिणी दिल्ली निगम नेता आशीष सूद ने ऐसा आरोप लगाया था। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने अब सभी सिनेमाघरों में राष्ट्रगान बजाना जरूरी कर दिया है। आदेश दिया गया है कि सभी सिनेमाघरों में फिल्म के शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाया जाना जरूरी होगा।

इसे भी पढ़िए :  लालू की दो बेटियों को एक साथ मिला पुत्र रत्न, मुलायम भी बने परदादा, देखिए तस्वीरें
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse