राहुल ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- ‘मोदी मेड डिजास्टर’ है नोटबंदी

0
फोटो: साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। पांच सौ एक हजार के नोटों पर बैन लगने के बाद लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने हमले को तेज करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार(17 दिसंबर) को नोटबंदी को ‘मोदी मेड डिजास्टर’ करार दिया। राहुल ने कहा कि जिस प्रकार अंग्रेजी में कहते हैं  ‘मैन मेड डिजास्टर’, उसी प्रकार नोटबंदी भी ‘मोदी मेड डिजास्टर’ है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी से परेशान होकर किसानों ने लोगों को बांटी मुफ्त सब्जी

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने एक प्रतिशत अमीर लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए नोटबंदी का फैसला लिया। राहुल गांधी ने दावा किया कि बड़े नोटों को बंद करने के फैसले के बाद बैंकों में जमा गरीबों के पैसे से मोदी उन 50 अमीर लोगों का 8 लाख करोड़ रुपये का कर्ज बट्टे खाते में डाल देंगे, जिन्होंने उनके चुनाव प्रचार का खर्च उठाया।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार को झटका, नोटबंदी के बाद विश्व बैंक ने विकास दर का अनुमान घटाकर 7 फीसदी किया

उन्होंने कहा कि मैं लिखकर दे सकता हूं कि 50 दिनों में अभी स्थिति सामान्य नहीं होंगी। राहुल ने कहा कि दो से तीन महीने बाद आम जनता की मेहनत का पैसा उन 50 परिवारों की जेब में चला जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो आप(जनता) मुझसे कहना।

इसे भी पढ़िए :  यूपी पुलिस का शर्मनाक चेहरा, बैंक की लाईन में लगे लोगों पर लाठीचार्ज, देखें वीडियो

आगे पढ़ें, अर्थव्यवस्था पर हमला है नोटबंदी

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse