देशभर में नोटबंदी से प्रभावित हुईं शादियों के बीच गुजरात में एक अनोखा ‘निकाह’ देखने को मिला। जहां कैश की समस्या का ध्यान रखते हुए दूल्हा-दुल्हन को डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए शगुन दिया गया।
सूरत में शनिवार की रात संपन्न हुई मुस्लिम जोड़े की शादी को ‘कैशलेस निकाह’ का नाम दिया गया है। इस निकाह में मेहमानों ने चेक, डेबिट, क्रेडिट कार्ड के जरिए तोहफे दिए व धन का लेन-देन किया। शादी में नोटबंदी का जरा भी असर नहीं दिखा। लोगों ने दुल्हा-दुल्हन को डेबिट कार्ड के ज़रिए खूब शगुन दिया।
Gujarat: ‘Cashless wedding’ held in Surat. Guests offer gift money through cheques and credit/debit cards #DeMonetisation (17.12.16) pic.twitter.com/IMsRsaXge7
— ANI (@ANI_news) December 18, 2016
निकाह की खासियत रही की कैश की समस्या का खास ध्यान रखा गया। जो भी मेहमान इस निकाह में शामिल हुए, उनके पास डेबिट, क्रेडिट, चेक से तोहफे देने का विकल्प मौजूद था। चेकों के अलावा कुछ लोगों ने अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड से शगुन दिया।
क्लिक कर देखें इस अनौखी शादी का वीडियो