नोटबंदी से खुश हैं PM मोदी की पत्नी जसोदाबेन, पढ़िए क्या कहा

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। नोटबंदी के फैसले की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने कहा कि नोटबंदी से देश से भ्रष्टाचार और काला धन दोनों खत्म होगा। उन्हें उम्मीद है कि मोदी सरकार देश की तरक्की और विकास के लिए ऐसे ही काम करती रहेगी।

इसे भी पढ़िए :  मायावती ने पीएम पर बोला हमला- मोदी फकीर नहीं बहुत बड़े मालदार

बेन ने कहा कि देश से कालाधन और भ्रष्टाचार को खत्म करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है। देश के विकास के लिए उनकी(नरेंद्र मोदी) जो योजना है, वो अच्छी है। उन्हें खुशी है कि वह इस काम को कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  चार पत्नियों वाले ‘गुप्ताजी’ को तलाश कर रही है पुलिस

उन्होंने दावा किया नोटबंदी के इस फैसले से विदेशों में पडे कालाधन भी वापस आएगा। राठौर समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार(18 दिसंबर) को राजस्थान के कोटा पहुंची बेन ने पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही।

इसे भी पढ़िए :  पीएम को ज‌िद्द छोड़ नोटबंदी का फैसला वापस लेना चाहिए : केजरीवाल