कश्मीर में पुलिस दल पर आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी समेत 4 लोगों की मौत, एक कुख्यात आतंकी ढेर

0
आतंकवादियों

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार रात पुलिस दल पर आतंकवादियों ने हमला किया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी और 3 स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई। वहीं सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तय्यबा का आंतकी फैयाज अहमद अश्वर उर्फ सेठा को मार गिराया है।

कुलगाम के मीर बाजार में पुलिस दल पर हमले करने के दौरान जवाबी कार्रवाई में सेठा को मारा गया। उधमपुर आतंकी हमले में आतंकी का नाम आने के बाद, वह अगस्त 2015 से ही लापता था और पुलिस को इसकी तलाश थी। चश्मदीदों के मुताबिक जवाबी कार्रवाई किये जाने से पहले ही पुलिस में शामिल कांस्टेबल महमूद अहमद शेख ने अपनी जान को खतरे में डालते हुए एक आतंकवादी से उसकी पिस्तौल छीन ली।

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना का बीजेपी पर हमला, पूछा- हथियारों की जगह थैले में गौमांस होता तो आंतकवादी मारे जाते?

हमले के दौरान आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरू कर दिया जिसमें तीन असैन्य नागरिकों की मौत हो गई। जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने एक पुलिसकर्मी के शहीद होने की पुष्टी की है। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सड़क हादसे की जांच करने मीर बाजार गये पुलिस दल पर हमला कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  न्यूज़ चैनल पर आतंकी का माफीनामा, बेटी का खून बहाकर पिता को कहा सॉरी

पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में घायल आतंकवादी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में उसकी पहचान सेठा के रूप में हुई। उस पर दो लाख रूपए का इनाम है। उधमपुर आतंकी हमला मामले में एनआईए ने उसके खिलाफ चार्जशीट भी दायर की है।

इसे भी पढ़िए :  नोट बदलने गए फौजी को पुलिस ने पीटा, हथकड़ी लगाकर हवालात में डाला- पढ़िए क्या था कसूर

हाल के दिनों में कश्मीर घाटी में हिंसा में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। खासकर दक्षिणी कश्मीर में आतंकियों ने एटीएम मशीनों और बैंकों को निशाना बनाया है। इसके बाद इस इलाके में 40 बैंकों की शाखाओं में नगद लेनदेन पर रोक लगा दी गई है।