राष्ट्रगान के कथित अपमान की कई घटनाएं सामने आ रही हैं। एक और मामला सामने आया है जहां तृणमूल कांग्रेस की विधायक वैशाली डालमिया पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगा है। वैशाली एक स्पोर्ट्स इवेंट के दौरान बज रहे राष्ट्रगान के दौरान तृणमूल कांग्रेस की विधायक फोन पर व्यस्त दिखीं। इस मामले का एक वीडियो सामने आया है। सामने आये वीडियो में साफ दिख रहा है कि है कि राष्ट्रगान के दौरान खिलाडियों सहित मैदान में मौजूद सभी लोग इसके सम्मान में खड़े हो गए थे, लेकिन तृणमूल कांग्रेस की विधायक वैशाली डालमिया लगातार फोन पर बात कर रही है। हालांकि इस घटना पर अभी तक तृणमूल कांग्रेस की विधायक की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। वीडियो के आने के बाद से ही राजनीति तेज हो गई है।
@ANI_news for TMC #VaishaliDamliya This National Anthem not acceptable under Modi Rule.. MomotaDidi refused India az her country!!
— Darshit Joshi (@DarshitJoshi_) December 19, 2016