लुटियंस जोन में हुआ सबसे बड़ा प्रोपर्टी डील, 435 करोड़ में डीएलएफ चेयरमैन की बेटी ने खरीदा बंगला

0
बंगला
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली, देश के सबसे मंहगे इलाकों में से एक लुटियंस जोन में डीएलएफ चेयरमैन की बेटी ने एक आलीशान बंगला खरीदा है। डीएलएफ चेयरमैन केपी सिंह की बेटी रेणुका तलवार ने लुटियंस दिल्ली स्थित पृथ्वीराज रोड पर यह बंगला खरीदा है। सुत्रों के मुताबिक 435 करोड़ रुपये में खरीदा गया यह बंगला एनडीएमसी में अब तक की सबसे बड़ी प्रापर्टी डील है। हालांकि डीएलएफ ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की।

इसे भी पढ़िए :  अंबेडकर भवन में तोड़फोड़ के बाद फूटा गुस्सा, विरोध प्रदर्शन की तैयारी

जानकारी के अनुसार रियल स्टेट कंपनी डीएलएफ के चैयरमैन केपी सिंह के बेटी ने यह बंगला रियल स्टेट डेवलपर टीडीआइ इन्फ्राकॉप के प्रबंध निदेशक कमल तनेजा से बंगला खरीदा है। 4925 स्कवायर मीटर वाले इस प्लॉट में बंगले का निर्माण 1189 स्कवायर मीटर में किया गया है। इसे 8.8 लाख रुपये प्रति स्कवायर मीटर की दर पर बेचा गया है। वर्तमान सर्कल रेटके अनुसार इसकी कीमत 383 करोड़ रुपये है।

इसे भी पढ़िए :  जानिए IT के किस दावे ने सहारा ग्रुप के सामने खड़ी कर दी नई मुसीबत
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse