घबराने की जरूरत नहीं, 30 दिसंबर के बाद भी RBI के पास रहेगा पर्याप्त कैश

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार(20 दिसंबर) को आम जनता को आश्वस्त किया कि नए साल(2017) के लिए भी भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) के पास पर्याप्त नगदी है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

जेटली ने कहा कि आरबीआई के पास पर्याप्त मात्रा में कैश मौजूद है, जो न केवल 30 दिसंबर तक बल्कि इसके बाद भी उपलब्ध रहेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हर दिन एक तय धनराशि वितरित की जाती रही है। इसके लिए पहले से तैयारी की गई थी और नकदी का भंडार हमेशा बना रहा।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर बदलते RBI के नियम: दुष्यंत चौटाला ने ली चुटकी, RBI को बताया Reverse Bank of India

वित्त मंत्री ने कहा कि रिजर्व बैंक की तैयारियां पूरी थीं। एक भी दिन ऐसा नहीं था, जबकि केंद्रीय बैंक ने बैंकों को पर्याप्त करेंसी जारी न की हो। एक निश्चित स्तर की करेंसी जारी की जानी थी और इसके लिए तैयारियां पूरी थीं।

इसे भी पढ़िए :  अगले 20 सालों में पिछले 100 साल से अधिक होगी प्रगति: मुकेश अंबानी

जेटली ने कहा कि केंद्रीय बैंक के पास मुद्रा का पर्याप्त भंडार है जो सिर्फ 30 दिसंबर तक के लिए ही काफी नहीं है, बल्कि उससे आगे के लिए भी पर्याप्त है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को अपने संबोधन में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट को बैन करने का ऐलान किया था।

इसे भी पढ़िए :  वोडाफोन ग्राहकों के लिए खुशखबरी, देश भर में रोमिंग के दौरान इनकमिंग कॉल फ्री