धुंध के चलते चीन का बुरा हाल, देखिए तस्वीरें

0
धुंध
सभी तस्वीर बीबीसी से साभार

उत्तर पूर्वी चीन के कई इलाकों में पिछले पांच दिनों से धुंध छाई हुई है। इससे आम जनजीवन पर बुरा असर पड़ा है। ये तस्वीर राजधानी बीजिंग की है जहां एक बच्चा अपने एक रिश्तेदार के साथ अस्पताल के बाहर खड़ा दिख रहा है।

सभी फोटो बीबीसी से साभार

चीन के कई शहर धुंध की चादर में लिपटे हुए हैं। बीजिंग के एक होटल से बाहर का नज़ारा। धुंध की वजह से कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। ट्रेन सेवाओं पर भी बुरा असर पड़ा है।

इसे भी पढ़िए :  घर नहीं, जेल में रहना पसंद करते हैं इस देश के बुजुर्ग, जानें क्यों
सभी फोटो बीबीसी से साभार

धुंध और कोहरे की वजह से डॉक्टरों ने लोगों को घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी है। भयानक प्रदूषण से सेहत पर बुरा असर पड़ने की आशंका जताई गई है। एक पार्क में कुछ बुज़ुर्ग मास्क पहने हुए।

इसे भी पढ़िए :  पत्नी ने पति को कमरे में बंदकर 29 घंटों त‍क किया रेप
सभी फोटो बीबीसी से साभार

चीन के 23 शहरों में धुंध की वजह से अलर्ट जारी किया गया है। रोड यातायात पर भी कम विज़िबिलटी की वजह से बुरा असर पड़ रहा है।

सभी फोटो बीबीसी से साभार

एयर क्वालिटी इंडेक्स पर 500 तक का स्कोर सेहत के लिए ख़तरनाक माना जाता है लेकिन कई शहरों में ये 800 तक पहुंच चुका है। कई शहरों में स्कूल, कॉलेज और फ़ैक्टरियों को बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  ISIS ने ली ईरान हमले की जिम्मेदारी, पहली बार ईरान को बनाया टारगेट
सभी फोटो बीबीसी से साभार

स्थिति इतनी गंभीर है कि प्रदूषण से बचने के लिए और साफ़ हवा की तलाश में बीजिंग समेत कई शहरों से लोग चीन के दक्षिणी हिस्से में स्थित शहरों में जा रहे हैं। हुए।