नोटबंदी की घोषणा के बाद उन लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं जिनकी शादी है या जिनके घर शादी है। कोई शादी की तारीख बढ़ाने को मजबूर है तो कोई सिर्फ गेस्ट को चाय और लड्डू खिलाकर ही काम चला रहा है। क्योकि उनके पास नए नोट नहीं ही जिससे वह अपनी बेटी या बेटे कि शादी बहुत धूमधाम से करा सके। लेकिन शादी से जुड़ा पुणे में एक अलग तरह का मामला सामने आया है जहां एक आईएएस अधिकारी ने बेटी की शादी से पैसा बचा कर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया है।
जी हां उन्होंने अपनी बेटी की शादी से बचा पैसा मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया। जिससे उन लोगों की मदद की जा सके जिसको इन पैसो की खास जरूरत है। इसको देखकर लगता है कि अभी भी हमारे देश में इंनसानियत जिंदा है। लोग अभी भी दुसरो की मदद करने के लिए आगे आते है। पुणे के महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण के आयुक्त महेश झगडे ने अपने बेटी की शादी से बचाए हुए पैसे मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराए। उसके बाद मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने ट्विटर के जरिए उन्हें धन्यवाद कहा। महेश झगडे ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2,11,111 रुपये जमा कराए हैं।