अपने साथी को मारने के बाद 8 साल के बच्चे ने पूछा – ‘मौत क्या होती है’

0
मृत बच्चे की फाइल फोटो

हैदराबाद: हैदराबाद में जब पुलिस ने एक आठ साल का लड़के से पूछा की उसने बदमाशी पर एक छह वर्षीय सहपाठी को क्यों मारा तो वह कथित तौर पर दोहराया मौत क्या होती है। पिछले मंगलवार को तीसरी कक्षा में पढ़ने वाला एक 8 वर्ष का छात्र अपने से छोटी कक्षा के छात्र को उसकी बहती नाक के लिए चिढ़ा रहा था। ये सुनते ही छोटे लड़के को गुस्सा आ गया और बच्चों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद के दौरान बड़े छात्र ने छोटे छात्र को पेट व प्राइवेट पार्ट्स पर लात मार दी जिससे उसे गंभीर चोट लग गई ये। सब कक्षा 1 के छात्र ने देख लिया व इसकी सूचना स्कूल प्रशासन को दे दी। इसके बाद घायल छात्र को निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने छात्र का प्राथमिक उपचार कर उसे घर भेज दिया गया। लेकिन शाम को छात्र ने घरवालों से अपने प्राइवेट पार्ट्स में तेज़ दर्द होने की शिकायत की। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने छात्र की दो सर्जरी की ताकी आंतरिक रक्तस्राव रुक सके। पर डॉकटर इसमें सफल नहीं हुए और शनिवार शाम को छात्र की मौत हो गई। छात्र एक लोकल कैब ड्राईवर का बेटा था। लेकिन जब पुलिस ने हत्या के बारे में बड़े लड़के से पूछताछ की तो उसने पूछा ” मर गया मतलब क्या है ?” उसने कहा छोटे लड़के ने उसे मारा था और वो अपना बचाव कर रहा था। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत आठ वर्षीय खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया है क्योंकि वह नाबालिग है। उन्होंने कहा कि सोमवार को उन्हे एक बाल अदालत के समक्ष पेश होने की संभावना है।

इसे भी पढ़िए :  करोड़ों की चोरी करने के लिए ली लाखों की ट्रेनिंग