जिस डॉक्टर को सरकार ने दिया था पद्म भूषण, उसपर मिला 10 करोड़ कालाधन, कई और नामों का खुलासा

0
कालाधन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नोटबंदी के बाद कालाधन जमा करने वालों में बड़े-बड़े नाम सामने आ रहे हैं। कहीं बड़े-बड़े कारोबारी तो कही बैंक मैनजर्स.. नोटबंदी के बाद देश के बड़े लोगों के पास से कालाधन रह रहकर निकल रहा है। करोड़ों का कालाधन रखने वालों में कई ऐसे नाम भी सामने आए हैं, जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी।

कालेधन को सफेद बनाने वाले रसूखदारों में अब एक पद्म भूषण से सम्मानित डॉक्टर का नाम भी जुड़ गया है। दरअसल पद्म भूषण से सम्मानित मुंबई के नामी डॉक्टर सुरेश आडवाणी के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया है। पद्म भूषण से सम्मानित डॉक्टर सुरेश आडवाणी पर 10 करोड़ रुपये के प्रतिबंधित नोटों की हेराफेरी का आरोप लगा है।

इसे भी पढ़िए :  कोयला घोटाला मामले में सीबीआई को कोर्ट की फटकार

गौरतलब है कि सुरेश आडवाणी का नाम देश के नामी कैंसर स्पेश्लिस्ट में गिना जाता है। उन्हें 2002 में पद्मश्री और 2012 में पद्मभूषण अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। भारत में पहली बार बोन मेरो ट्रांसप्लांट करने का श्रेय भी डॉक्टर आडवाणी को ही जाता है।

वैद्यनाथ कोऑपरेटिव बैंक का ब्लैकमनी कनेक्शन सामने आऩे के बाद इस मामले में मुंबई, पुणे, औरंगाबाद और बीड में कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  शिवपाल का आरोप: CBI से बचने के लिए बीजेपी से मिल गए है घर के लोग

सीबीआई ने शुक्रवार को वैद्यनाथ कोऑपरेटिव बैंक की दस शाखाओं पर छापे मारे और बैंक के दो मैनेजर विपिन शाह और शिरीष ठिगले को गिरफ्तारी की। मुंबई पुलिस ने दोनों बैंक मैनेजरों से 15 दिसंबर को तिलक नगर इलाके से दस करोड़ दस लाख रुपये बरामद किए थे। आयकर विभाग की शुरुआती जांच में पता चला कि पूरी रकम काला धन हैं। दोनों आरोपी मैनेजर इसे औरंगाबाद के बीड से मुंबई लाए थे।

जांच में ये भी खुलासा हुआ कि कुल रकम 25 करोड़ थी। उसमें से 15 करोड़ पहले ही महाराष्ट्र स्टेट अर्बन को ऑपरेटिव बैंक में जमा करवा दिए गए थे। उस रकम को भी जब्त कर लिया गया है। 15 दिसंबर को दोनों मैनेजर से दस करोड़ की बरामदगी के बाद बीजेपी सांसद और वैद्यनाथ बैंक की डायरेक्टर प्रीतम मुंडे ने दावा किया था कि पैसा सही है और एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में भेजा जा रहा था।

इसे भी पढ़िए :  केंद्र का निर्देश राम रहीम को रेप का दोषी करार देने वाले जज को दें पुख्ता सुरक्षा

अगले स्लाइड में पढ़िए – करोड़ों का कालाधन रखने वालों में और कौन-कौन सी जानी-मानी हस्तियों का खुलासा हुआ है। किस-किस के नाम टॉप पर हैं। जरूर पढ़ें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse