केरल: सबरीमाला मंदिर में भगदड़, 20 श्रद्धालु घायल

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। केरल के सबरीमाला मंदिर में भगदड़ के दौरान 20 श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर आ रही है। घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल ले जाया गया है। घटना भगवान अयप्पा के मंदिर वाली पहाड़ी पर हुई। घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल ले जाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भगदड़ में घायल लोगों में से एक की हालत नाजुक है।

इसे भी पढ़िए :  शहाबुद्दीन की जेल में सेल्फी पर भड़की बीजेपी, जेल की सुरक्षा पर उठाए सवाल

हालांकि, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भगदड़ इतनी बड़ी नहीं थी, फिर भी करीब 20 लोग घायल हो गए। जिलाधिकारी आर. गिरिजा ने बताया कि भगदड़ में 20 श्रद्धालु घायल हुए हैं। सभी घायलों को सन्निधाम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आपको बता दें कि देश और दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु हर साल इस मंदिर में आते हैं।

इसे भी पढ़िए :  बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए 'विटामिन पुलिस' में तब्दील हुई एमपी पुलिस

इस हादसे में घायल श्रद्धालु दक्षिण भारत के कई राज्यों से सबरीमाला मंदिर दर्शन के लिए आए हुए थे। आपको बता दें कि इस समय लाखों की तादाद में श्रद्धालु तीर्थ यात्रा के लिए सबरीमाला पहुंचते हैं। केरल का प्रसिद्ध सबरीमाला श्री धर्म संस्था मंदिर का नाम बदलकर अब सबरीमाला श्री अयप्पास्वामी मंदिर कर दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  सीएम योगी ने अफसरों की जमकर लगाई क्लास, मंत्री भी बरसे