कांग्रेस से गठबंधन की अटकलों को मुलायम ने सिरे से किया खारिज, कहा- ‘कोई गठबंधन नहीं, पार्टी अकेले लड़ेगी चुनाव’

0
कांग्रेस

यूपी में चुनावों से पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की अटकलों को सपा सुप्रिमो मुलायम सिंह यादव ने सिरे से खारिज कर दिया है। रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पार्टी किसी से कोई गठबंधन नहीं करेगी और अकेले चुनाव लड़ेगी।

इसे भी पढ़िए :  ‘मोदी और केजरीवाल ने रोका विकास का पहिया’ : कांग्रेस

उन्होंने सिर्फ गठबंधन पर नहीं बल्कि चुनाव के बाद अगले सीएम के नाम को लेकर भी सवाल को टालते हुए कहा, ये भी कोई सवाल है? बता दें, मुलायम सिंह यादव रविवार शाम लखनऊ के गोमती नगर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पंहुचे थे। कार्यक्रम के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने एक ही झटके में गठबंधन के गुब्बारे की हवा निकाल दी।

इसे भी पढ़िए :  मणिपुर में पहले चरण में बंपर वोटिंग, 80 फीसदी पड़े वोट

गौरतलब हो कि, लगातार अखिलेश यादव और शिवपाल यादव की ओर से कहा जा रहा था कि गठबंधन पर नेताजी फैसला लेंगे। जहां एक और खबरे थी कि अमर सिंह की प्रशांत किशोर से नजदीकी को देखते हुए गठबंधन की अटकले लगाई जा रही थी लेकिन मुलायम सिंह ने गर्म लोहे पर चोट की और गठबंधन के सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया।

इसे भी पढ़िए :  तमिलनाडु के आयकर विभाग ने नोटबंदी के दौरान किए गए सबसे बड़े ट्रांजेक्शन का पता लगाया