दिल्ली मेट्रो में जेबकतरने के मामले में महिलाएं सबसे आगे, 91% पॉकेटमारी में औरतें पकड़ी गई

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: दिल्ली में चलने वाली मेट्रो में पॉकेटमारों के ऊपर एक बहुत ही चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।  दिल्ली मेट्रो रेल नेटवर्क में पॉकेटमारी के आरोप में सीआईएसएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में 91 प्रतिशत महिलाएं हैं।

इसे भी पढ़िए :  राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली मेट्रो नेटवर्क को हथियारबंद सुरक्षा मुहैया कराने वाले बल ने इस वर्ष कुल 479 पॉकेटमारों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 438 महिलाएं हैं।

पूरे वर्ष के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली की लाइफ लाइन बन चुके मेट्रो रेल में सुरक्षा बलों ने पॉकेटमारी के खिलाफ 100 से ज्यादा अभियान चलाए। दिल्ली मेट्रो रेल में हर रोज तकरीबन 26 लाख यात्री सफर करते हैं। ऐसा नहीं है कि पहली बार गिरफ्तार पॉकेटमारों में महिलाओं की संख्या इतनी ज्यादा है। पिछले कई वर्षों से यहां हालात ऐसे ही हैं। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) अभियान के दौरान गिरफ्तार किए गए इन पॉकेटमारों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस को सौंप देती है।

इसे भी पढ़िए :  जुनैद की हत्या के बाद लिंचिंग के डर से इस मुस्लिम शख्स ने उठाया ये कदम
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse