अरुणाचल प्रदेश में एक बार फिर सियासी संकट, CM पेमा खांडू समेत 6 विधायकों को पार्टी से किया निलंबित

0
पेमा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अरुणाचल प्रदेश में एक बार फिर सियासी संकट गरमाता नजर आ रहा है। प्रदेश के सत्तारूढ़ दल पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश (PPA) ने गुरुवार रात मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उप मुख्यमंत्री चोवना मेन समते पांच विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया। जिसके बाद अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमिटी (APCC) के अध्यक्ष पाडी रिचो ने पार्टी के सदस्यों से कहा है कि वे राज्य में मध्यावधि चुनावों के लिए तैयार रहें।

इसे भी पढ़िए :  वीरता पर ‘दहशत’ का बुर्का

रिचो ने कहा,’हमारी पार्टी आम लोगों के बीच जाने की योजना बना रही है। लोगों से मिली राय के मुताबिक हमारे कार्यकर्ता ब्लॉक और जिला स्तर पर लोगों से बात करेंगे। इस तरह हम नोटबंदी के खिलाफ जनांदोलन भी छेड़ेंगे।’ उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से किसी भी तरीके के सियासी बदलाव के लिए तैयार रहने को कहा। इसमें सस्पेंड होने वाले विधायकों में जेंबी टाशी, सीटी मेन, पीडी सोना, जिंगनू नामचोम और कामलुंग मोसांग शामिल हैं। 

इसे भी पढ़िए :  नाराज अखिलेश जा सकते हैं कांग्रेस के साथ, विधायकों को तैयार रहने के लिए कहा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse