सपा में घमासान के बीच ममता बनर्जी बोलीं, ‘UP में बस एक भी वोट BJP को नहीं मिलना चाहिए’

0
ममता बनर्जी

यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले मुलायम कुनबा बिखर चुका है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जब इस पर पूछा गया तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, हालांकि उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में जीत चाहे किसी को भी मिले, लेकिन भाजपा को एक वोट नहीं मिलना चाहिए।

सपा के मामले में प्रतिक्रिया पूछने पर, ममता ने यहां राज्य सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, यह सपा का आंतरिक मामला है। मैं इसपर कुछ नहीं कहना चाहती। उन्होंने कहा, लेकिन जो भी जीते, चाहे बसपा या सपा, बस बीजेपी को एक भी वोट नहीं मिलना चाहिए। वे (मोदी सरकार) मायावती को धमकी दे रहे हैं। वे उन्हें धमकी दे रहे हैं जिन्होंने उनके नोटबंदी के फैसले का विरोध किया है। वे सिर्फ झूठ और अफवाह फैला रहे हैं। वे गोएबेल्स के सिद्धांतों में विश्वास करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  सपा से तिलमिलाये अमर सिंह को सही वक्त का इंतजार, नई पार्टी में जाने की फिराक में

बता दें कि शुक्रवार को मुलायम सिंह यादव ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव को छह साल के लिए समाजवादी पार्टी से निकाल दिया है। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव पर गुटबाजी करने का आरोप लगाया। मुलायम बोले कि रामगोपाल ने सीएम को गुटबाजी में फंसाया। मुख्‍यमंत्री समझ नहीं रहे हैं कि रामगोपाल उनका भविष्‍य समाप्‍त कर रहे हैं। अखिलेश को अनुशासनहीनता के चलते पार्टी से 6 साल के लिए निष्‍कासित करने के बाद मुलायम ने कहा कि यह फैसला पार्टी के भले के लिए लिया गया है। उन्‍होंने कहा, जो भी पार्टी विरोधी काम करेगा उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे, पार्टी में अनुशासन बनाए रखना पहली प्राथमिकता है।

इसे भी पढ़िए :  कोबरापोस्ट की खबर का असर, 'मेडिकल रैकेट'  मामले में जांच के आदेश