सुलह के लिए अखिलेश ने मुलायम के सामने रखी ये शर्त…

0
अखिलेश

समाजवादी पार्टी के कुनबे में सियासी तूफान के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज शनिवार को विधायकों की बैठक बुलाई है। बैठक में भावुक हुए अखिलेश रो पड़े। उन्होंने कहा कि मैं पिता से अलग नहीं हूं मैं उन्हें यूपी जीतकर गिफ्ट दूंगा वे मेरे पिता और गुरू हैं। कुछ लोग उन्हें बरगला रहे हैं। मैं उनसे दूर नहीं हूं।

इसे भी पढ़िए :  इस पागल हाथी से बचकर रहना, अभी तक चार लोगों की ले चुका है जान, देखिए वीडियो

करीब 200 से अधिक विधायक और 30 से ज्यादा एमएलसी और नेता अखिलेश से मिलने पहुंचे हैं। वहीं, दूसरी ओर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने सपा मुख्यालय पर बैठक बुलाई थी जिसमें करीब 20 विधायक और 7 उम्मीदवार पहुंचे। अखिलेश के घर के बाहर भारी संख्या में समर्थक भी मौजूद हैं, जबकि मुलायम से मिलने गिने-चुने लोग पहुंचे हैं।

इसे भी पढ़िए :  ड्रामा था समाजवादी पार्टी के घर का झगड़ा, मुलायम ने लिखी थी स्क्रिप्ट- अमर सिंह

इस सब के बीच, पिता-पुत्र के बीच चल रहें झगडे को वरिष्ठ मंत्री और पार्टी नेता आजम खान सुलझाने की कोशिश में लगे हैं। आजम खान सुबह ही मुलायम सिंह से मिलने उनके आवास पहुंचे थे। इसके बाद वे वहां से निकल कर सीधे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास पर पहुंचे और अखिलेश यादव को अपने साथ लेकर मुलायम सिंह यादव के घर पहुंचे हैं। इन दोनों के साथ अबु आज़मी भी हैं। खबर है कि, अखिलेश ने पिता के सामने सुलह के लिए अमर सिंह को पार्टी से निकालने की शर्त रखी है और 12 सितंबर से पहले के हालात बहाल करने की मांग की है।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम के बेटे प्रतीक की महंगी कार को बीजेपी ने बनाया सियासी हथियार, कहा 'लैंबोर्गिनी पर सवार समाजवाद'