शशिकला ने AIADMK का जनरल सेक्रेटरी पद संभाला, हुईं भावुक

0
शशिकला

अन्नाद्रमुक की दिवंगत नेता जयललिता की सहयोगी शशिकला ने शनिवार को पार्टी का महासचिव पद की औपचारिक रूप से जिम्मेदारी संभाल ली। पद संभालने के साथ ही शशिकला ने कहा कि पार्टी जयललिता के द्वारा तय किये गये राह पर ही आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा अब उनका पूरा जीवन पार्टी व आम लोगों को समर्पित रहेगा। शशिकला ने कहा कि हमारी सरकार जनता की सरकार है और वह अम्मा के बताये रास्ते पर चलेगी।

इसे भी पढ़िए :  जयललिता के निधन के बाद खात्मे की कगार पर AIADMK... ना रही पार्टी, ना बचा चुनाव चिह्न

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधिक करते हुए शशिकला भावुक हो गयीं। इस दौरान शशिकला ने कहा कि उन्होंने हमेशा अम्मा की हर जरूरत का ख्याल रखा। शशिकला ने कहा कि अम्मा मेरी जिंदगी हैं, उन्होंन 75 दिनों तक संघर्ष किया, पर ईश्वर ने अपने प्यारे बच्चे को अपने पास बुला लिया।

इसे भी पढ़िए :  सलाखों में शशिकला: बनीं कैदी नंबर 9434, जेल में बनाएंगी मोमबत्ती, रोज मिलेगी 50 रुपये दिहाड़ी

रोयापेत्ताह में यहां अन्नाद्रमुक मुख्यालय को इस मौके के लिए भव्‍य तौर पर सजाया गया और एमजीआर की मूर्ति के पास एक मंच बनाया गया। महासचिव पद की औपचारिक रूप से जिम्मेदारी संभालने से पहले शशिकला ने पार्टी संस्थापक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इसे भी पढ़िए :  अन्नाद्रमुद के दो फाड़! शशिकला के हिस्से में 'हैट', पन्नीरसेल्वम 'बिजली के खंबे' पर लड़ेंगे चुनाव