12 साल की बच्ची ने बचाई अपनी मां की इज्जत, रेप करने वाले 4 हमलावरों से अकेले ही भिड़ गई

0
रेप
प्रतिकात्मक फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तर प्रदेश के बरेली की एक छोटी सी बच्ची ने वो कर दिखाया जो करना हर किसी के बस की बात नहीं। ये घटना है रविवार की, जब एक 12 साल की बच्ची अपनी मां के साथ रेप करने की कोशिश कर रहे चार हमलावरों से अकेले ही भीड़ गयी। बाद में कुछ गांववालों के आने पर हमलावर भाग गए। इस घटना में बच्ची की मां को चाकू से चोटें भी आई हैं।
महिला अपने दो बच्चों के साथ खेत में थी जब चार लोगों ने उस पर हमला किया। पीड़िता ने बताया,”वे हमें जबरदस्ती पास की एक झोपड़ी में ले गए और वहां मेरे साथ रेप करने की कोशिश की लेकिन मेरी बच्ची उनसे भिड़ गई। उन्होंने इसे धमकाया और मारा फिर भी वह उनसे जूझती रही। कुछ देर में हमारी चीखें सुनकर गांववाले हमारी मदद के लिए आ गए लेकिन तब तक हमलावर वहां से भाग चुके थे।”

इसे भी पढ़िए :  पिता कर रहा था अपनी ही दो नाबालिग बेटियों का यौन उत्पीड़न, गिरफ्तार

 

चारों आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं। उनकी पहचान सत्यपाल गंगवार, दिजेंद्र गंगवार, सुभाष गंगवार और जयंत गिरी के तौर पर हुई है। फिलहाल चारों में से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। महिला के रिश्तेदार ने सोमवार को इस बारे में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर किया। हालांकि पुलिस ने जांच शुरू होने से पहले ही महिला के दावे को खारिज कर दिया है। पुलिस का कहना है कि यह घटना जमीन-जायदाद के एक झगड़े से सम्बन्धित है। सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (रुरल) युमना प्रसाद ने कहा, “पहली नजर में यह जमीन-जायदाद से जुड़े झगड़े का मामला लगता है। आरोपियों का महिला के साथ पहले से ही झगड़ा था। बाद में मामले को सनसनीखेज बनाने के लिए रेप का आरोप लगाने की कोशिश की गई।”

इसे भी पढ़िए :  शिवसैनिकों की गुंडागर्दी, गुडगांव में जबर्दस्ती बंद कराई 500 से ज्यादा चिकन और मीट शॉप

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse