साध्वी निरंजन ज्योति बोलीं, अखिलेश यादव ने औरंगजेब को भी पीछे छोड़ा

0
साध्वी निरंजन ज्योति

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता साध्वी निरंजन ज्योति ने बुधवार को यूपी के सीएम अखिलेश यादव की तुलना तख्तापलट के लिए मशहूर मुगल बादशाह औरंगजेब से करते हुए कहा, अखिलेश ने अपने पिता को हटाकर पार्टी अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया ये औरंगजेब की घटना की याद दिलाता है।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर प्रदेश को पर्याप्त पैसा नहीं दे रहा केन्द्र: अखिलेश

बलिया में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आईं साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि अखिलेश केवल विज्ञापनों में लोकप्रिय हैं। यहां तक कि अपने परिवार में भी वे लोकप्रिय नहीं हैं। अपने परिवार में विभाजन के जरिए उन्होंने औरंगजेब को भी पीछे छोड़ दिया है। साध्वी निरंजन ज्योति ने यहां तक कह दिया कि सब प्लानिंग का हिस्सा है और एक-दिन में अचानक सब कुछ ठीक हो जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  पश्चिम बंगाल में बाढ़ से चार की मौत, 58,000 प्रभावित

मायावती द्वारा जाति और धर्म के आधार पर लिस्ट का जिक्र किए जाने पर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को स्वतः संज्ञान लेना चाहिए। साथ ही निरंजन ज्योति ने दावा किया कि बीजेपी राज्य में बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। विकास और राज्य में कानून-व्यवस्था का मुद्दा पार्टी के एजेंडे में प्रमुख है। राम मंदिर मुद्दे पर निरंजन ज्योति ने कहा कि ये आस्था का विषय है और कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं।

इसे भी पढ़िए :  UP चुनाव 2017: छठे चरण में 49 सीटों पर मतदान समाप्त, 60 फीसदी हुई वोटिंग