चीन ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर ‘दुनिया की आवाज’ को दरकिनार करते हुए अपने स्टैंड को सही ठहराया है। यूएन में दोहरे रवैया अपनाने के भारत के आरोप को गलत करार देते हुए चीन ने गुरुवार को कहा कि चीन इस मसले के समाधान के लिए ‘सही उदेश्य के साथ पेशेवर रुख’ अपना रहा है।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गैंग शुआंग ने यहां कहा,’ यूएन सुरक्षा परिषद में मसूद अजहर पर दोहरे रवैया अपनाने का आरोप सही नहीं है। हमने कुछ पुख्ता सबूतों के आधार पर यह फैसला किया है।’ गौरतलब है कि बुधवार को भारतीय विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर ने कहा था, ‘चीन एक परिपक्व देश के तौर पर आतंकवाद पर पाकिस्तान के दोहरे रवैये को समझेगा। अकबर ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि चीन आतंकवाद पर भारत ही नहीं बल्कि ‘दुनिया की आवाज’ सुनेगा।
शुआंग ने कहा, ‘ हमने अजहर के मुद्दे पर जिम्मेदार और रचनात्मक भूमिका निभाई है। कई सदस्य इस मुद्दे पर असहमत थे। हमने तकनीकी तौर पर रोक लगाई है ताकि सभी संबंधित सदस्य इस मसले पर एक-दूसरे से बातचीत कर सके।’