अपने प्रेमी को पाने के लिए इस हद तक गई ये लड़की

0
प्रेमी
फोटो एनबीटी से साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जयपुर : कहते हैं प्यार अंधा होता है। अपने प्रेमी से शादी करने के लिए कोई लड़की क्या-क्या कर सकती है? किस हद तक जा सकती है, यह बात साबित होती है गुरुवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप(एसओजी) की गिरफ्त में एक एनआरआई महिला के बात करने के बाद । एसओजी ने गुरुवार को हाइ प्रोफाइल सेक्स रैकेट में शामिल एक और महिला को गिरफ्तार किया था। रवनीत कौर नाम की इस एनआरआई महिला को 6 पुरुषों को ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। रवनीत उस सेक्स रैकेट की सदस्य हैं, जिसका 24 दिसंबर को भंडाफोड़ हुआ था। रवनीत की गैंग अमीर लोगों को अपना निशाना बनाती थी। हालांकि इस मामले में कई गिरफ्तारियां हुईं लेकिन रवनीत की कहानी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं। हॉन्गकॉन्ग में जन्मी रवनीत अपनी दादी के साथ पंजाब के फरीदकोट में रहती थीं।

इसे भी पढ़िए :  असम में सरकार का फरमान : सरकारी नौकरी वालों को रखना होगा मां-बाप का खयाल

साल 2006 में पंजाब के अपने पुश्तैनी गांव लोटकर रवनीत ने इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट में एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स किया, वह 2009 में गुड़गांव में अपनी दोस्त के परिवार के साथ रहने लगी। साल 2012 में उसकी मुलाकात रोहित शर्मा नाम के शख्स से हुई, दोनों में प्यार हो गया। अपनी-अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, वह रोहित से शादी करना चाहती थी, लेकिन रोहित का परिवार शादी के खिलाफ था क्योंकि दोनों बेरोजगार थे। पुलिस को दिए बयान में रवनीत ने बताया कि रोहित की मां शादी के लिए राजी नहीं थीं, इसलिए उसने पैसे कमाने का आसान तरीका अपनाया। एसओजी के एएसपी करन शर्मा ने बताया, ‘साल 2013 में रवनीत सेक्स रैकेट के सरगना अक्षत शर्मा से मिली जिसने उसे 12,000 रुपए महीना की नौकरी का ऑफर दिया।’

इसे भी पढ़िए :  गुजरात में बाढ़ का कहर, अबतक 72 की मौत

अगले पेज पर पढ़िए- रातों रात कैसे करोड़पति बनी रवनीत

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse