बेंगलुरु के दरिंदों ने उड़ाई पुलिस की नींद, 60 सीसीटीवी खंगालने पर भी नहीं मिला सुराग

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नए साल पर बेंगलुरु के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) में छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। जिससे लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला। इसकी आलोचना फिल्मी हस्तियों ने भी की। उन्होंने कहा की अगर देश में ऐसे ही माहौल रहेगे तो देश की और बेटियां कैसे सुरक्षित महसूस रहेगी। जिसके चार दिन बाद बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर ने गुरुवार को कहा कि उन्हें 60 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जिसमें उन्हें छेड़छाड़ के कोई सबूत नहीं मिले हैं।

इसे भी पढ़िए :  शिवाजी पर टिप्पणी को लेकर दलित लेखकों को छोड़ना पड़ा सम्मेलन

कमिश्नर प्रवीन सूद ने कहा कि 2 जनवरी को एक अखबार ने कुछ धुंधली तस्वीरों के जरिए इस मुद्दे को उठाया था। हमने इसे बेहद गंभीरता से लिया क्योंकि हम इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते थे। इसके बाद हमने 50-60 कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू किया। मीडिया को भी विडियोज पुलिस से ही मिले थे। लेकिन हमें कहीं भी छेड़छाड़ का कोई सबूत नहीं मिला। सूद ने 1 जनवरी को ही चार्ज लिया है।

इसे भी पढ़िए :  अपनी ये फोटो देखकर भड़क गए केजरीवाल, पुलिस से की शिकायत

उन्होंने कहा कि मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर 4 अलग मामले दर्ज किए गए। उन्होंने कहा कि ऩॉर्थ ईस्ट की एक महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक महिला पुलिसवालों के कंधों पर रोती लड़कियों और उनके दोस्तों की तस्वीरें छेड़छाड़ की घटना से संबंधित नहीं है। उन्होंने कहा कि जब सीबीडी में भगदड़ मची थी तो पुलिस को भीड़ पर लाठीचार्ज करनी पड़ी, जिससे लड़कियां डर गईं। सूद ने मीडिया से ही सवाल किया कि उनके सामने छेड़छाड़ के मामले उस वक्त क्यों नहीं लाए गए, जब उन्होंने 1 जनवरी को चार्ज संभाला था।

इसे भी पढ़िए :  शर्मनाक: दिल्ली में हर दिन चार महिलाओं के साथ बलात्कार,दिल्ली पुलिस ने जारी किए आंकड़े
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse