मैं अखिलेश की उन्नति में बाधक नहीं: अमर सिंह

0
सपा विवाद

दिल्ली: समाजवादी पार्टी में घमासान पर अपने आप को विलेन बनाए जाने पर अमर सिंह ने कहा है कि मैं अखिलेश के उन्नति में बाधक नहीं हूं।
मुलायम से मुलाकात के बाद अमर सिंह ने कहा कि मैं एक साथ 5 विचारधाराओं के साथ नहीं हूं। चोर दरवाजे से राजनीति करने का आदी नहीं हूं। राजनीति काफी क्रूर और निर्मम है। मैं लखनऊ इसलिए आया हूं ताकि पिता-पुत्र के बीच सुलह। मैं अखिलेश की उन्नति में बाधक नहीं हूं। मुलायम बे-हैसियत हैं, ये सुनने की हमारी क्षमता नहीं। संख्याबल से किसी की हैसियत हम नहीं समझते। हैसियत व्यक्तित्व से बनती है।

इसे भी पढ़िए :  मंदिर में नहीं घुसने दिया तो 250 दलित परिवारों ने लिया मुसलमान बनने का फैसला