बाप-बेटे के झगड़े पर बोले आजम खान, ‘दिल दिमाग पर हावी है सुलह की उम्मीद कम’

0
आजम खान
फ़ाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पिता से सीएम पद पर मिले समर्थन के एक दिन बाद यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने मंगलवार सुबह मुलायम के साथ बैठकर लंबी बातचीत की। खास बात यह है कि दोनों की यह मुलाकात अकेले में हुई।

 

सपा परिवार में लंबे समय से चल रहे झगड़े में आगे क्या होना है? ये कोई नहीं जानता बस सब कयास लगा रहे हैं। कोई कह कह रहा है कि सुलह की कोशिशें हो रहीं तो कोई कह रहा है कि अब सब कुछ खत्म हो गया है। पिता और बेटे के बीच चल रहे इस झगड़े के बीच एबीपी न्यूज ने यूपी सरकार के मंत्री आजम खान से खास बातचीत की।

इसे भी पढ़िए :  UP चुनाव 2017: छठे चरण में 11 बजे तक 23.28 फीसद मतदान

 

आजम ने कहा कि संकट के बादल अभी छंटे नहीं हैं। झगड़ा सुलझने की बहुत कम उम्मीद है। आजम खान ने कहा कि पिता पुत्र के झगड़े पर कहा कि अगर पुल टूट जाएगा तो मैं कहां जाऊंगा। इसके साथ एक बार फिर अमर सिंह की ओर इशारा करते हुए आम खान ने कहा कि अखिलेश की इमेज बहुत अच्छी है, फायदा किसी तीसरे का हो जाएगा।
सपा के इस पूरे झगड़े पर आजम खान ने अपनी राय देते हुए कहा, “धुंध और अंधेरे में फर्क होता है। बहुत कम साए नजर आ रहे हैं लेकिन उम्मीद पर सारी कायनात चलती है। दिल नहीं मानता कि ऐसा हो और इस वक्त जाहिर है कि दिल दिमाग पर हावी है।”

इसे भी पढ़िए :  सत्ता वापिस लौटी तो नहीं करूंगी ये काम : मायावती

 क्लिक कर देखें वीडियो

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse