ठाणे के एक सुपरस्पेशैलिटी अस्पताल में एक 45 वर्षीय व्यक्ति के पैरों का ऑपरेशन चल रहा था, लेकिन डॉक्टरों को अचानक ऑपरेशन रोककर अपना फोन उठा लिया और वीडियो बनाना शुरू कर दिया। यह सब तब हुआ जब ऑपरेशन थिएटर में कॉकरोच दिखाई दिया। जिसके बाद सर्जन ने ऑपरेशन रोककर कॉकरोच का वीडियो बनाया।
उम्मीद की जाती है कि ऑपरेशन थिएटर बेहद साफ हो, लेकिन वहां कॉकरोच दिखाई देने से डॉक्टरों की चिंता बढ़ गई। शुक्रवार का छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में मरीज की सर्जरी कर रहे सीनियर सर्जन संजय बरनवाल ने सर्जरी रोककर ऑपरेशन थिएटर में रेंग रहे कॉकरोच की रिकॉर्डिंग की ताकि अस्पताल में गंदगी की ओर प्रशासन का ध्यान खींचा जा सके। ऑपरेशन थिएटर में गंदगी के कारण सर्जरी के बाद मरीजों को कई तरह के इन्फेक्शन्स होने का खतरा रहता है।
डॉक्टर बरनवाल पिछले महीने अस्पताल में कीड़े-मकौड़ों को लेकर शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन अब तक कलवा अस्पताल के कमरों में सफाई रखने की दिशा में जरूरी कदम नहीं उठाए गए। यह अस्पताल ठाणे नगर निगम द्वारा संचालित किया जाता है। अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों और स्टाफ का मानना है कि गंदगी की वजह से पहले ही गंभीर समस्याएं सामने आ रही हैं। पिछले महीने सर्जरी किए गए मरीजों में से 25 फीसदी को सर्जरी के बाद इन्फेक्शन हुए।