सपा विधायक का विवादित वीडियो वायरल, कहा- जब तक 50-100 लोगों का माल न मारो, उनकी जमीनों पर कब्जा न करो तब तक वो नेता नहीं बनता

0
विवादित वीडियो वायरल

बिजनौर जिले की नजीबाबाद विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक तसलीम अहमद का विवादित वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक पूरा नेता कैसे बनते है, इस बारे में बताते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह किसी से बात करते दिख रहे हैं। वीडियो में वह कह रहे हैं कि जब तक कोई 50-100 लोगों का माल न मारे, 100-50 लोगों की जमीनों पर कब्जे न करे और सताए ना तब तक वो नेता नहीं बनता।

इसे भी पढ़िए :  बीएसपी के पोस्टर में मायावती और अखिलेश साथ-साथ

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिन पहले ही वह समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे। इसके बाद पार्टी ने उन्हें इसी सीट से फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी: दबंगों ने गरीब का घर जलाया, पुलिस ने पीड़ित को दी गांव छोड़कर चले जाने की सलाह

इस पर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि तसलीम अहमद ने समाजवादी पार्टी का असली चेहरा सामने ला दिया है। जनता चुनाव में इसका जवाब देगी। वहीं तसलीम अहमद ने अपने ऊपर लगे आरोप को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह वीडियो पांच माह पहले का है, तब उसने एक रिपोर्टर को इंटरव्यू दिया था। यह विडियो आठ मिनट का है। इसको एडिट किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी के पूर्व नेताओं ने आयोजित किया बीफ फेस्टिवल, पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप