शाहरुख खान और जूही चावला तक पहुंची रोजवैली घोटाले की आंच

0
रोजवैली

रोजवैली चिटफंड घोटाले में अब आइपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का नाम भी सामने आ रहा है। इस जांच के दौरान सीबीआइ को जानकारी मिली है कि रोजवैली व अभिनेता शाहरुख खान-जूही चावला के मालिकाना वाले केकेआर के बीच एक करार हुआ था।

2014 से पहले केकेआर टीम के खिलाड़ी जो जर्सी पहने थे उस पर रोजवैली का लोगो इस्तेमाल होता था। इस करार के बाद दोनों के बीच मोटी रकम का आर्थिक लेनदेन भी हुआ था। पर इस करार से पहले रोजवैली प्रमुख गौतम कुंडू के साथ एक प्रभावशाली व्यक्ति की बैठक हुई थी।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी की जीत बनेगी गंगा के लिए वरदान

प्रभावशाली की भूमिका की जांच हो रही है। रोजवैली ग्र्रुप कोलकाता नाइट राइडर्स का को-स्पांसर था। रोजवैली के रिसोर्ट का विज्ञापन शाहरुख खान करते थे। इसके अलावे केकेआर के होमग्र्राउंड पर नाइट राइर्डस के मैच के दोरान 25 सीट वाली कार्पोरेट बॉक्स भी तैयार किया था। इससे पहले रोजवैली मामले में केकेआर के एक उच्च अधिकारी के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की थी। गौरतलब है कि हाल ही में रोजवैली मामले में सीबीआइ ने तृणमूल सांसद तापस पाल व सुदीप बंद्योपाध्याय को गिरफ्तार किया है। इन दोनों से हुई पूछताछ में सीबीआइ को एक के बाद एक कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लग रही है। इसी छानबीन में अब रोजवैली के साथ केकेआर के संपर्क का भी खुलासा हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  बॉलीवुड स्टार्स ने की आतंकी हमले की निंदा

सीबीआइ से पहले प्रवर्तन निदेशालय की जांच में भी पता चला था केकेआर में को-स्पांसर के तौर पर रोजवैली ने करोड़ों रुपये निवेश किया था। मार्च 2015 में जांच के दौरान ईडी को पता चला था कि आइपीएल की टीम केकेआर में रोजवैली की तरफ से गौतम कुंडू ने टीम के सह मालिक शाहरुख खान से समझौता कर इस टीम को को-स्पांसर (सह-प्रायोजक) किया था। जिसके लिए केकेआर को मोटी राशि दी थी।
(दैनिक जागरण के सौजन्य से खबर)

इसे भी पढ़िए :  पर्रिकर अब गोवा के लोगों के नायक नहीं: पूर्व RSS नेता