पटना नाव हादसा: गलती आखिर किसकी? रिपोर्ट पढ़कर चौंक जाएंगे

0
पटना
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पटना : बिहार की राजधानी पटना में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर शनिवार को आयोजित पतंगोत्सव में भाग लेकर लौट रही एक नाव गंगा नदी में डूब गई। रविवार की सुबह तीन और शवों के निकाले जाने से इस घटना में मृतकों की संख्या अब बढ़कर 24 हो गई है और कई लोग लापता हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने का ऐलान कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  मुंबई हाई कोर्ट ने कहा, ब्रेकअप होने पर पढ़ी-लिखी लड़कियां न रोएं रेप का रोना

गंगा दियारा में हादसे की शिकार हुई नाव में 50 से ज्यादा लोग सवार थे। एनडीआरएफ की तीन टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं, लेकिन आइए नजर डालते हैं उन प्रमुख तथ्यों पर जो इस हादसे की बड़ी वजह बने।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान के बाद अब यहां मिला नए नोटों का जखीरा

महज कुछ दिनों पहले ही प्रकाश पर्व का शानदार आयोजन कर हर तरफ से वाहवाही लूटने वाली बिहार सरकार और प्रशासन से इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई। प्रकाश पर्व आयोजन से संबंधित तैयारियों की निगरानी खुद मुख्यमंत्री के अलावा मुख्य सचिव और डीजीपी स्तर के अधिकारी तक कर रहे थे। जबकि पतंग उत्सव की तैयारियों को लेकर इस तरह का कोई दावा नहीं किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  पटना के राजीव नगर में पब्लिक और पुलिस के बीच हुई झड़प
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse