Use your ← → (arrow) keys to browse
आयोजन स्थल के पास में ही बने डॉल्फिन आइलैंड अम्यूज़मेंट पार्क को भी हादसे की बड़ी वजह माना जा रहा है। जिस जगह पर सरकार ने पंतगबाजी का आयोजन किया था उससे थोड़ी ही दूरी पर ये अम्यूज़मेंट पार्क भी है, जहां लोग अधिक संख्या में मौजूद थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक जो नाव डूबी, उस पर सवार लोगों में भारी संख्या इस अम्यूज़मेंट पार्क में घूमने आए लोगों की भी थी। इस अम्यूज़मेंट पार्क का निर्माण अवैध है। इसे बिना किसी सरकारी या प्रशासनिक मंज़ूरी के ही बनाया गया है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक नाव में क्षमता से अधिक लोग मौजूद थे। इस नाव पर 50 से भी अधिक लोग सवार थे, जो कि हादसे की मुख्य वजह बनी। पतंगोत्सव में करीब 75 हजार लोगों ने भाग लिया और शाम होने पर सब वापस लौटने की जल्दी में थे।
Use your ← → (arrow) keys to browse