सेल्फी के शौक ने ली दो युवाओं की जान

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

सेल्फी के शौक ने दिल्ली के दो युवाओं की जान ले ली। जो सेल्फी हमारी यादों का हिस्सा बनती, वहीं सेल्फी मौत भी बन जाती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ इन लड़को के साथ। फेसबुक पर पोस्ट करने के लिए स्टंट करते हुए फोटो खींच रहे दो स्टूडेंट्स की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। इनमें यश कुमार 10वीं में और शुभम 9वीं क्लास में पढ़ता था।

यश और शुभम अपने 5 दोस्तों के साथ शनिवार को पहले अक्षरधाम फोटो खींचने गए थे। इसके लिए 1300 रुपये किराए पर एक दिन के लिए कैमरा भी लिया था। पुलिस ने बताया कि वह मॉडलिंग के लिए एक पोर्टफोलियो तैयार करना चाहते थे। दोस्तों के मुताबिक, उन्होंने सेल्फी के बैकग्राउंड में आती हुई ट्रेन लाने के लिए रेलवे ट्रैक को चुना। इसके लिए उन्होंने आनंद विहार जाने का फैसला किया। वहां पहुंचकर ट्रैक पर लड़कों ने एक-एक करके फोटो खिंचवानी शुरू कर दी। फोटो खींचने के दौरान ही उनमें दो स्टूडेंट ट्रेन की चपेट में आ गए।

इसे भी पढ़िए :  हैवानियत पर उतरी टीचर, पीट-पीटकर तोड़ा मासूम का हाथ

हादसा शाम को 5 से 6 के बीच हुआ। वे सेल्फी लेने में इतना खोए हुए थे कि उन्हें पता ही नहीं चला कि दूसरी तरफ से भी एक ट्रेन आ रही है। बाकी दोस्त जहां थे वहीं खड़े रह गए जबकि यश और शुभम को लगा कि वे दोनों ट्रेनों के बीच कुचल जाएंगे इसलिए दूसरे ट्रैक पर कूदने की कोशिश की। यश और शुभम तुरंत ही दूसरी ट्रेन के नीचे आ गए।

इसे भी पढ़िए :  रैगिंग कर कर्नाटक में छात्रा को जबरदस्ती पिलाया फिनाइल, हालत गंभीर

हादसे से पहले कोचिंग करने के बाद दोनों अपने अन्य दोस्तों के साथ अक्षरधाम के नजदीक एक गेमिंग पार्लर गए थे। लड़कों ने मंदिर के बाहर भी सेल्फियां लीं लेकिन यहां ली गई सेल्फियां यश और शुभम को कुछ खास नहीं लगीं। इसके बाद वे ‘डेयरिंग सेल्फी’ लेने के लिए आनंद विहार रेलवे स्टेशन चले गए जहां उनके साथ हादसा हो गया।

इसे भी पढ़िए :  सेल्फी के चक्कर में 7 ने गंवाई जान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse