एक दोस्त ने बताया, हमने रेलवे ट्रैक पर कई लोगों की तस्वीरें देखी थीं। यह हमें एडवेंचरस लगा और हमने भी ट्रैक पर सेल्फी लेने की सोची।
यश की मां अपने बेटे की मौत से सदमे में हैं। वह बताती हैं, यश अपने बोर्ड एग्जाम्स की तैयारी कर रहा था, ज्यादातर समय वह घर पर ही रहा करता था। वह पढ़ने में अच्छा था और उसे फटॉग्रफी का बहुत शौक था। शनिवार सुबह को उसने मेरी तस्वीरें खींची लेकिन जब मैंने उससे और तस्वीरें खींचने के लिए कहा तो उसने तस्वीरें डिलीट कर दीं।
यश के पिता राजेश कुमार ने बताया, यश और मेरी बेटी ने बहुत सारी तस्वीरें खींची हैं लेकिन यश हमेशा घर के अंदर ही सेल्फी लिया करता था। यह पहली बार है जब वह घर से बाहर दोस्तों के साथ तस्वीरें खींचने गया।
यश की सोशल मीडिया प्रोफाइल देखने से पता चलता है कि रिस्क लेने में यकीन नहीं रखता था लेकिन उसने खुद की जान इतनी बड़ी मुसीबत में डाल दी।