बापू की तस्वीरों को लेकर केंद्र ने जारी किया यह आदेश

0
गांधी
फ़ाइल फोटो

केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी की तस्वीर को लेकर राज्य सरकारों को कुछ खास हिदायतें दी हैं। केंद्र ने आदेश दिया है कि राज्य सरकारें गांधी के स्केच, फोटो या लोगो और उनसे जुड़ी कोई भी चीज़ जैसे चश्मा, चरखा या घड़ी का सार्वजनिक शौचालय, कूड़ेदान या किसी अन्य गंदी जगह इस्तेमाल न करें।

इसे भी पढ़िए :  मनमोहन सरकार में एयर इंडिया को हुए 70 हजार करोड़ के नुकसान की CBI जांच, 3 FIR दर्ज

 

हाल ही में पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय ने सभी स्वच्छता इनचार्ज को अडवाइजरी जारी की है। इसके मुताबिक यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है क्योंकि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रोग्राम को लागू करते समय किसी की भावनाएं आहत न हो। मंत्रालय ने विभाग प्रमुखों को यही दिशानिर्देश सभी जिला और अन्य संबंधित अधिकारियों को जारी करने के लिए कहा है।

इसे भी पढ़िए :  अब इंटरनेट पर नहीं मिलेगी भ्रूण लिंग परीक्षण की जानकारी, 3 बड़े सर्च इंजनों ने लगाई रोक

 

असल में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में बदरुद्दीन कुरैशी नाम के शख्स ने एक याचिका दायर की। याचिका में गंदी जगहों पर बने सार्वजनिक शौचालयों की दीवारों पर गांधी जी तस्वीरें, स्केच और उनसे जुड़ी चीजों के इस्तेमाल का विरोध किया गया है। लेकिन कोर्ट ने इस याचिका को खारिज करते हुए कहा, “हमें नहीं लगता कि यह महात्मा गांधी का अपमान है।” साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि भारत सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी जगह गांधी की तस्वीर का इस्तेमाल हो रहा है तो उनका अपमान न हो।

इसे भी पढ़िए :  मोदी और ओबामा मुस्लिमों को चैन से जीने नहीं देते-  आजम