एयर एशिया का धमाका ऑफर, ट्रेन के स्लीपर क्लास के दाम पर करें हवाई सफर

0
एयर एशिया
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बजट एयरलाइंस कंपनी एयर एशिया ने काफी कम दाम में हवाई सफर करने का ऑफर पेश किया है। कंपनी ने ‘2017 अर्ली बर्ड सेल’ नाम से ऑफर लॉन्च किया है जिसके तहत आप सिर्फ 407 रुपये में हवाई यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा चुनिंदा विदेशी रूटों पर भी कंपनी की तरफ से किराये में भारी छूट दी जा रही है। यह ऑफर केवल एक तरफ की यात्रा पर ही लागू होगा।

इसे भी पढ़िए :  तोहफा: नोटबंदी से घट सकती है टैक्स की दरें, जेटली ने दिए संकेत

इस ऑफर के तहत गोवा से हैदराबाद या बेंगलुरु का किराया सिर्फ 877 रुपये है वहीं इंफाल से गुवाहाटी का किराया सबसे कम 407 रुपये है। पुणे से बेंगलुरु, बेंगलुरु से हैदराबाद, कोच्चि से बेंगलुरु जैसे छोटे रूटों पर किराया काफी सस्ता है। हालांकि इस ऑफर के लिए एयर एशिया ने कुछ नियम व शर्तें भी रखी हैं। सस्ते दामों में हवाई सफर का मजा उठाने के लिए आपको 16 जनवरी से 22 जनवरी के बीच टिकट बुक करनी होगी। यह टिकटें आप मई 2017 से लेकर 6 फरवरी 2018 के बीच सफर करने के लिए बुक करा सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  899 में घरेलू उड़ान का ऑफर, 4,999 में घूम आएं विदेश
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse