नाइजीरिया: गलती से लड़ाकू विमान ने शरणार्थी कैंप पर की बमबारी, 100 की मौत

0
फोटो: साभार।

नई दिल्ली। आतंकी संगठन बोको हराम के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर रहे नाइजीरियाई वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार(17 जनवरी) को गलती से शरणार्थी कैंप पर बम गिरने के कारण 100 ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

इसे भी पढ़िए :  मर्यादा भूले रहमान मलिक, पीएम मोदी को दी दिमाग की सर्जरी की नसीहत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एयरफोर्स का एक लड़ाकू विमान आतंकी संगठन बोको हराम के खिलाफ मिशन पर था, लेकिन गलती से रिफ्यूजी कैंप पर बम गिरा दिया गया। शरणार्थी शिविर को गलती से आतंकियों का शिविर समझकर की बमबारी में 100 से अधिक शरणार्थी और बचाव कर्मी मारे गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी पर तंज कसने वाली पाकिस्तानी मॉडल का मर्डर

सेना के कमांडर मेजर जनरल लुकी इराबोर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि कैमरून सीमा के नजदीक उत्तरपूर्व रान में यह दुर्घटना हुई है। घायलों में दो सेना के जवान और डॉक्टरों के साथ काम करने वाले स्थानीय लोग भी शामिल हैं। घटना स्थल पर बचाव का काम शुरू हो चुका है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका 'दक्षिण चीन सागर' मामले को शांतिपूर्ण तरीके से हल चाहता है: ओबामा