सफलता से उत्साहित Paytm के सीईओ बोले- साला हम टैंक हैं, सबको कुचल देंगे! देखें वीडियो

0
Paytm
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

Paytm के CEO विजय शेखर शर्मा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जहां वो कंपनी की सक्सेस से काफी ज्यादा उत्साहित दिख रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने कुछ ऐसी बातें बोली हैं, जिसके चलते यूजर इसे खूब शेयर कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  सोशल मीडिया पर गायकी का 'स्टार' बना यह शख्स, सोनू निगम-हनी सिंह भी करेंगे सैल्यूट

देखने से लग रहा है कि वीडियो कंपनी की सक्सेस पार्टी का है। शेखर ने वीडियो में शुरुआती बातें बिल्कुल एक स्टार्टअप फाउंडर की तरह ही कीं। पर थोड़ी देर बाद ही वो कुछ इस तरह की बात बोल गए।

इसे भी पढ़िए :  पहले महीने में लक्ष्य से अधिक GST कलेक्शन: अरुण जेटली

उन्होंने कहा- ‘अगर कोई सामने आया, या तो वो सामने से हट जाएगा या फिर मर जाएगा… हम तो साला ना साइकल हैं, ना ऑटो…हम टैंक हैं … देयर इज नो प्रोब्लम, नो रोडब्लॉक, नो माइलस्टोन दैट इस डिफिकल्ट फॉर अस… वी आर टैंक एंड वी विल रोलओवर एवरीवन’… ऐसी बातों ने इस वीडियो को वायरल बना दिया।

इसे भी पढ़िए :  10 घंटे में सवा दो लाख से ज्यादा लोगों ने देखा यह वीडियो

अगले पेज पर देखें वीडियो

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse