UN की रिपोर्ट ने सरकार को दी राहत, भारत का विकास दर 7.7 फीसदी रहने का अनुमान  

0
प्रतीकात्मक फोटो।

नई दिल्ली। भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर बुधवार(18 जनवरी) को संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जारी एक रिपोर्ट ने सरकार को राहत दी है। अपनी रिपोर्ट में यूएन ने अनुमान लगाया है कि भारत में नोटबंदी का अल्पावधि में उपभोक्ता खर्च पर ‘उल्लेखनीय प्रभाव’ देखने को मिलेगा, लेकिन देश की अर्थव्यवस्था 7.6 या फिर 7.7 प्रतिशत विकास दर की ओर लौट आएगी।

इसे भी पढ़िए :  'नोटबंदी के फैसले से अर्थव्यवस्था को होगा 1.28 लाख करोड़ रुपये का नुकसान'

यह खबर इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने चालू वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर के अनुमान को 7.6 से घटाकर 6.6 प्रतिशत कर दिया है। जबकि, विश्व बैंक भी भारत की वृद्धि दर के अनुमान को 7.6 से घटाकर 7 प्रतिशत कर चुका है।

इसे भी पढ़िए :  RBI ने पेश किया 200 रुपए का नया नोट

संयुक्त राष्ट्र विश्व आर्थिक स्थिति और संभावनाएं (डब्ल्यूईएसपी) की रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि मजबूत निजी उपभोग के कारण वित्त वर्ष 2017 में भारत का विकास दर 7.7 प्रतिशत और वर्ष 2018 में 7.6 प्रतिशत की रहेगी। वहीं चीन की आर्थिक विकास दर वित्त वर्ष 2017 व 2018 में 6.5 फीसदी पर स्थिर रहने का अनुमान लगाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  मध्यप्रदेश में सरकार के दावों के उलट 13 साल में सिर्फ दो सेज शुरू हो पाया